श्रीजीउ आज जन्म वेदी से रत्नवेदी लौट आएंगी

पुरी, 15/7: आज आषाढ़ शुक्ल दशमी तिथि को दारुब्रह्म वापस लौटेंगे। श्रीगुंडिचा मंदिर की जन्मवेदी से रथ पर चढ़ेंगे. तीन रथ घर-घर आवाज करते हुए मंदिर के सिंह द्वार की ओर बढ़ेंगे। फिर होगा भक्त और भगवान का महामिलन. महाप्रभु नाबाद दिन मनबिय लीला सम्पन्न करके श्री मन्दिर को लौटेंगे. रथ, पथ, भक्त ब्रह्मांड के रक्षक परां ब्रह्मा श्रीबलभद्र, श्रीजगन्नाथ और देवी सुभद्रा की वापसी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
गुंडिचा मंदिर कचचना द्वार के सामने तीन रथ तैयार खड़े। रथों को आकर्षक फूलों से सजाया गया है। तीर्थयात्रा को देखने के लिए देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु मंदिर में आते हैं। भगवान की शोभा यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.