ओमान के तट पर तेल टैंकर पलटा

ओमान के तट पर तेल टैंकर पलटा

नई दिल्ली, 17/7 : सल्तनत के मेरीटाइम सिक्योरिटी सेंटर (MSC) ने कहा है कि सोमवार को ओमान के तट पर एक तेल टैंकर के पलटने के बाद 13 भारतीयों सहित 16 लोगों का पूरा चालक दल लापता हो गया. चालक दल के अन्य तीन सदस्य श्रीलंकाई थे.