तीसरे दिन भी बना रहा थलपति विजय का जादू

तीसरे दिन भी बना रहा थलपति विजय का जादू

नई दिल्ली,9/9 : थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ‘को लेकर जहां भारत में एक्साइटमेंट दिखी है, उससे कई ज्यादा विदेशों में देखने को मिल रही है. यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन रिलीज से पहले भी ये फिल्म खूब चर्चा में थी. साउथ सुपरस्टार की फिल्म होने के चलते ‘गोट’ से लोगों ने काफी ज्यादा उम्मीदें लगा रखी हैं. कमाई की बात करें तो, फिल्म ने काफी बेहतरीन ओपनिंग की थी, लेकिन दूसरे दिन की कमाई घट गई. लेकिन तीसरे और चौथे दिन फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस को नोटों से भर दिया है.

द ग्रेटेस्ट फिल्म ऑफ ऑल टाइम’ को कई हिंदी नेशनल चेन्स में रिलीज नहीं किया गया, इसके बावजूद फिल्म की परफॉर्मेंस तारीफ-ए-काबिल है. हालांकि, ‘गोट’ अभी भी थलपति के ब्लॉकबस्टर ‘लियो’ की कमाई से पीछे है. ‘गोट’ के पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने 44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई काफी तेजी से नीचे आ गई. ‘गोट’ की दूसरे दिन की कमाई पहले दिन के मुकाबले 43 फीसदी घटकट 24 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी.