BJPने राज्यसभा चुनाव के लिए 9उम्मीदवारों का किया ऐलान

नई दिल्ली,20/8 : राज्यसभा उपचुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए ये सूची जारी की.
दरअसल, 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को मतदान होना है. चुनाव आयोग ने इसके कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है. इसके बाद बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, बिहार से मनन कुमार मिश्रा, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, राजस्थान से सरदार रवनीत सिंह बिट्टू और त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी को उम्मीदवार बनाया है.
https://x.com/BJP4India/status/1825881089744818383?t=0t6iuD1lLHddwTZC-g-S0w&s=19