सूर्यकुमार यादव बने टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान

नई दिल्ली, 18/7 : बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे में 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह फैसला लिया गया है. जबकि वनडे टीम की कप्तानी अभी रोहित शर्मा के पास ही रहेगी.